100+ Motivational Quotes in Hindi || Read It

 "किसी के काम करने का Action ही आपके अंदर Motivation लाता है I"

"Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I"

"अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I"

"दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I"

"शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I"

"जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता I"
"बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I"

"जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I"

"अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I"

"जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I"
Aaj Hi Call Kare Ya Register Kare . Mai Apko Batayunga Call Par . How to Make Money On Pinterest

"मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I"

"सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I"

"जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I"

"तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I
"जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I"

"या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे I"

"जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I"

"अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I"

"अगर कुछ सीखना है तो अपने Past से सीखो I"

"कभी कभी सफर ज्यादा खूबशूरत होती है, मंजिल से I"

"जिनके सफर खूबसूरत होते है वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I"

"वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती है I"
Aaj Hi Call Kare Ya Register Kare . Mai Apko Batayunga Call Par . How to Make Money On Pinterest

"ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के तरकस में कोशिशों की तीर बची है I"

"खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I"

"इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I"

"जब सब करते है वही हम करते है तो क्यों करते है I"

"ऐसी मेहनत ही क्या,जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए I"

"कपडे तो Branded खरीद सकते है, लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती I"

"पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I"

"कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।"

"उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।"

"यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।"

"हौसला होना चाहिए, Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है ।"
Aaj Hi Call Kare Ya Register Kare . Mai Apko Batayunga Call Par . How to Make Money On Pinterest

"अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।"

"चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !!"

"जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!"

"परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।"

"जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है ।"

"कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं ।"

"फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।"

"जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते ।"

"मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है ।"

Business वही करते हैं जो खुद पर भरोसा करते हैं ।

अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।

उम्मीद के बिना डर नहीं होता, और डर के बिना उम्मीद नहीं होती ।
Aaj Hi Call Kare Ya Register Kare . Mai Apko Batayunga Call Par . How to Make Money On Pinterest
Make Money Online - Work From Home 

या तो दिन आपके अनुसार चलता है या आप दिन के अनुसार चलते हैं ।

जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।

ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है ।

शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।

अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं ।

सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है ।

आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।

काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही ।

बड़ी कामयाबी पाने के लिए, छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है ।

बढ़ता वही है, जो बदलता है ।

कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें ।

आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है ।

अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।
Aaj Hi Call Kare Ya Register Kare . Mai Apko Batayunga Call Par . How to Make Money On Pinterest
Make Money Online - Work From Home 
खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है, फेल होने के लिए तैयारी करना ।

एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम, करनी में ज़्यादा सफल होता है ।

महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।

यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।

अवसर उसी को मिलता है जिसमें काबिलियत होती है ।

सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते ।

कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें ।

जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें ।

बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है ।

आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है, कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होगी ।

समस्या का गुलाम बनने वाले कभी खुद के भाग्य का निर्माता नहीं बन पाते ।

अपने आप को बदलने की कोशिश करो, भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।

आदतों को सफल बनाओ, आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे ।

आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये, बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।
हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है ।

सफल होने के लिए आपको अपने काम से प्यार करना पड़ेगा ।

हमें अपना सपना जीने में बहुत डर लगता है, इसीलिए हर कोई अपना सपना नहीं जी पाता ।

गलती करने से मत डरिये, अगर सफलता पाना चाहते हैं तो गलतियों को सफलता का हिस्सा समझें ।

उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं ।

वो व्यक्ति कुछ नहीं पा सकता, जिसने उम्मीद खो दी है ।

काम वो है जो आपकी कमजोरी को चुनौती दे ।

प्रयास करने का एक सबूत होती है गलतियां ।

मेहनत पर ऐतबार करने वालों को अपने काम में खुदा नजर आता है ।

hum तब तक नही हारते जब तक हम कोशिश करना नहीं छोड़ते
अल्बर्ट आइंस्टीन 
महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं
स्टीव जॉब्स

अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी
बिल गेट्स

 मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना

जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते तब तक वह काम नामुमकिन ही लगता है

 रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता

 सपनों को हमेशा जिंदा रखना चाहिए क्योंकि महान लोगों का कहना है अगर आपने सपनों का दमन कर दिया तो समझो आप ने खुदकुशी कर ली

 जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये 

 महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जवाब गिरकर बार-बार उठते हैं

 अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो

नामुमकिन कुछ भी नही
है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है 

विश्वास एक ऐसी ताकत है जिससे उजड़ी हुई दुनिया के अंधकार को मिटाया जा सकता है 

अपनी गलती को स्वीकार करना महान लोगों का एक खास गुण होता है

सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है 

अगर हम ठान ही ले तो कुछ भी असंभव नहीं है

जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं

 खुद के सपनों के पीछे कितना भागो की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना हो

 कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी
Aaj Hi Call Kare Ya Register Kare . Mai Apko Batayunga Call Par . How to Make Money On Pinterest
Make Money Online - Work From Home 

 सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है

 सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं

 जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती

 अपनी चुप्पी से सभी को खामोश रखिए और फिर ऐसा झटका दीजिए कि सबकुछ 440 वोल्ट का करंट लगे

 जिन्हें शौक था अखबारों के पन्नों पर बने रहने का वक्त गुजरा तो रद्दी के भाव बिक गए

 जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है समय-समय की बात है वक्त सबका आता है

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥

सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।
अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥

जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥
Aaj Hi Call Kare Ya Register Kare . Mai Apko Batayunga Call Par . How to Make Money On Pinterest
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना।
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना॥

जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते।
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते॥

जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते।
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते॥

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥

मिले ना मिले यह तो किस्मत की बात है।
हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है॥

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।।

कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब
बदलता जरूर है॥

एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी॥

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती॥

भगवान की नजर में वह इंसान बड़ा नहीं जो करोड़ रुपए कमाता है, बल्कि वो इंसान बड़ा है जो करोड़ों का दिल जीतता है।
जो लोग अपनी प्रशंसा के भूखे होते हैं, वे साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है।

खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।

कमजोर वक्त होता है व्यक्ति नहीं।

जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती, अक्सर वही कमाल करते है।

किसी का आज देखकर उसका कल डिसाइड मत करना।

मोटिवेशनल कोट्स (हिंदी में) संग्रहित किया गया है जो आपको जीवन में कठिनाइयों को दूर करने तथा लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।  हमें उम्मीद है, निम्नलिखित हिंदी मोटिवेशनल कोट्स आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।

जीवन का ही दूसरा नाम संघर्ष है।

मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड  तोड़ते हैं।

अपना टाइम अपुन लाएगा।

यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सूरज की तरह जलना भी होगा।

यह जिंदगी है साहब ! बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ?

महानता कभी ना गिरने में नहीं हर बार गिरकर उठ जाने में है।

जीतने का असली मजा तभी है, जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।

सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा।

खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है।



Post a Comment

0 Comments